[Download] आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana PVC Card Download – PMJAY


प्रिय CSC VLE, आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज किया जाता है, इस योजना को PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य भी कहा जाता है। मुफ्त इलाज के लिए Ayushman Bharat Yojana का कार्ड होना अति आवश्यक है।  अतः राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन ने Announce किया है कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड CSC के माध्यम से बनाये जायेंगे। प्रिय VLE अगर आपको नहीं पता कि आयुष्मान भारत योजना का PVC Golden Card Download कैसे किया जाता है? VLE का Commission कितना होगा? किस परिवार का PVC Card बनेगा? ये सब हम निचे सिखने वाले, तो आइये हम जान लेते है कि आयुष्मान भारत योजना क्या है


आयुष्मान भारत योजना क्या है ?


Ayushman Bharat Yojana प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लांच की गई महत्वाकांक्षी योजना है. जिसे प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड के रांची से 23 सितम्बर 2018 को प्रारम्भ किया गया था। इस योजना का मूल उद्देश्य गरीब एवं वंचित परिवार को स्वास्थ्य लाभ पहुचाना है। भारत में निवासरत लगभग 10 करोड़ से अधिक या ये कहें कि लगभग 50 करोड़ लाभार्थी को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने का लक्ष्य रखा गया हैं।


आयुष्मान भारत योजना के लाभ 


प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्राथमिकता, अन्त्योदय के राशन कार्ड  और सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना {SECC} के आधार पर चुने गए लाभार्थियों को प्रति परिवार, प्रति वर्ष पात्र परिवारों के सदस्य का गंभीर से भी गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख रुपये तक मुफ्त किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में किया जा सकता है, जिसमे आप दवाई का खर्च, डॉक्टर की फीस एवं आवागमन के खर्च भी inclued करा सकते है। अवगत हो कि RSBY यानि राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना से प्रत्येक परिवार के 5 सदस्य का मुफ्त इलाज किया जाता था जिसकी लाभान्वित राशी 50 हजार रूपए थी। लेकिन अब Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत प्रत्येक परिवार का प्रति वर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है।


आयुष्मान भारत योजना का लाभ पुरे भारत के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में उठाया जा सकता है अस्पताल में किसी भी लाभार्थी को योजना के तहत किसी भी प्रकार का भुक्तं या जमा करने की जरुरत नहीं है 


 


आयुष्मान भारत योजना की पात्रता 


Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थी के लिए 2011 के सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के आधार पर गरीब व वंचित परिवार का चयन किया गया है। इस योजना के लिए RSBY के लाभार्थियों को भी जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी का चयन केंद्र सरकार द्वारा 2011 के सर्वे सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना के आधार पर किया गया है। अतः समस्त राज्यों में B.P.L और अन्त्योदय राशन कार्ड धारी वाले परिवार को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है एवं उन परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जा रहा है 


छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण योजनायें 2021


आयुष्मान भारत के तहत गंभीर बीमारी का इलाज




  • किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज।

  • फेफड़े से संबंधित बीमारी का इलाज।

  • ह्रदय से जुडी बीमारी का इलाज।

  • हिमोफिलिया का इलाज।

  • कैंसर का इलाज एवं

  • एसिड अटैक जैसी गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जाता है।


आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?



प्रिय CSC VLE आयुष्मान भारत योजना का PVC Card Download करने के लिए Google पर Search करें PMJAY CSC अब आपके सामने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का Page दिखाई देगा, यहाँ पर आपको कुछ Security Guidelines का पालन करना है राशन कार्ड number, date of birth मो. न, किसी भी प्रकार का डाटा आपको किसी के साथ Share नहीं करना है, ठीक उसके निचे Confirm CSC ID and Password पर click करें, अब आपको अपना Biometrics Scan करना है, यहाँ अपना आधार number डालकर Finger Print से Finger Scan कर लेना है।



 Biometrics Scan Success हो जाने के बाद PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य का Dashboard दिखाई देगा अब यहाँ पर आपको काफी सारे Option दिखाई देंगे जिसमे Search Beneficiary | Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary होंगे।

अब आपको Approved Beneficiary जाना है उसके बाद Home State या Outside State पर जाना है 

 

Ayushman bharat

 

फिर निचे आपको Date का चयन करना है जिस Date में हितग्राही का आयुष्मान भारत KYC किया था,


 

आयुष्मान भारत

Date चयन कर लेने के बाद जिनका भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा Approve किया गया है उनका नाम दिखाई देने लगेगा , अब आप हितग्राही का Confirm Print पर जाकर Ayushman Bharat Card Download कर सकते हैं 

 

आयुष्मान भारत


 

आयुष्मान भारत योजना कार्ड  कैसे बनायें ?


प्रिय CSC VLE आयुष्मान भारत योजना का PVC Golden Card Download करने के लिए आपको अपने Digital seva portal पर Login हो जाना है Digital seva portal के Dashboard में search करना है Ayushman Bharat Scheme फिर Enter करें अब आपके सामने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का Page दिखाई देगा, यहाँ पर आपको कुछ Security Guidelines का पालन करना है राशन कार्ड number, date of birth मो. न, किसी भी प्रकार का डाटा आपको किसी के साथ Share नहीं करना है, ठीक उसके निचे Confirm CSC ID and Password पर click करें, अब आपको अपना Biometrics Scan करना है, यहाँ अपना आधार number डालकर Finger Print से Finger Scan कर लेना है।



 Biometrics Scan Success हो जाने के बाद PMJAY यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्य का Dashboard दिखाई देगा अब यहाँ पर आपको काफी सारे Option दिखाई देंगे जिसमे Search Beneficiary | Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary होंगे। किसी भी परिवार का Ayushman Bharat Health Card Print करने से पहले उनकी Eligibility Check करें।

 


 

 Eligibility Check करने के लिए Search Beneficiary पर जाएँ State Select करें, search Parameter में जिस माध्यम से  Beneficiary Search करना है उनका चयन करें, Eligibility Check करने के लिए राशन कार्ड, mobile number, RSBY card का इस्तेमाल करें या नाम से भी परिवार की Eligibility Check की जा सकती है।

Details Find हो जाने के बाद Collect KYC पर जाएँ, नया page खुल जाने के बाद लाभार्थी का mobile number डाले फिर select type पर जाएँ इसमें Self | Member | और Other का Option दिख जायेगा, उनका चयन कर आगे बढ़ना है।

 

नया page खुल जाने के बाद Select aadhar authentication type में Finger या Iris चुने, यहाँ आधार number डालें फिर finger print या iris से authenticate कराना है, उसके बाद लाभार्थी की मांगी गई जानकारी भरकर next पर click करें, उसके बाद Family Details के लिए राशन कार्ड डालें और check document details Click करें पूरा हो जाने के बाद राशन कार्ड की दोनों साइड को Scan कर upload कर देना है। Document size 200 kb से ज्यादा नहीं रखनी है, Document upload हो जाने के बाद Submit कर देना है। अब आपका process पूरा हो चूका है जैसे ही State Approval हो जाता है Ayushman Bharat health PVC Card Print किया जा सकता है।

 

Status check करने के लिए दिए गए option > Approved Beneficiary | Pending Beneficiary | and Reject Beneficiary पर जाएँ अब यहाँ पर date अर्थात दिनांक का चयन करें, जिस भी दिनाँक में किसी हितग्राही का आयुष्मान भारत कार्ड के लिए KYC किया गया है उस दिनाँक का चयन करें यदि किसी हितग्राही का Approve हो गया है तो print का Optionदिखाई देगा , print पर जाएँ, आपको नया tab में डिजिटल सेवा का पोर्टल दिखाई देगा यहाँ अपना आई डी पासवर्ड डाले उसके बाद वॉलेट पासवर्ड डालें अब आपका आयुष्मान भारत योजना का कार्ड डाउनलोड हो गया होगा। धन्यवाद !

 


 

नोट : –


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना – PMJAY को बंद कर दिया गया है, लेकिन मुफ्त इलाज के लिए खूबचंद बघेल योजना की शुरुआत की है, Khoobchan Baghel Yojana के अंतर्गत बी.पी.एल. राशन कार्ड से 50 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज कराया जा सकता है, लेकिन गंभीर परिस्थिति में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 20 लाख तक मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।

आशा है हमारे इस लेख से आपको काफी मदद मिली होगी। हमसे जुड़ने के लये हमें follow जरुर करें।  धन्यवाद !