आत्म निर्भर स्वास्थ्य योजना क्या है ? एवं उनके लाभ


आत्म निर्भर स्वास्थ्य योजना

Atma nirbhar swasthya yojana | Aatmnirbhar health scheme | Aatm nirbhar yojana 2021 


 


आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना क्या है? (Aatm nirbhar Swashthya Yojana)


1 फरवरी 2021 को भारतीय संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान Aatm nirbhar Swashthya Yojana की एलान की। इस बजट में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र पर गंभीरता से ध्यान दिया गया है। संसद में निर्मला सीतारमण जी ने स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, साथ ही साथ कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये तथा आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64 हजार 180 करोड़ रुपये की बजट पेश की गई।


स्वास्थ्य योजना में क्या होगा 


Aatm nirbhar Swashthya Yojana से 6 साल में 61 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।


स्वास्थ्य बजट में मिशन पोषण योजना भी लॉन्च की गई, इस योजना में गरीब व कुपोषित परिवार को पोषण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि हर गरीब परिवार का स्वस्थ्य सुंदर हो।


इसे भी पढ़े –


आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य



  1. इलाज।

  2. बचाव।

  3. रिसर्च (प्रयोग)


 

इलाज – Aatm nirbhar Swashthya Yojana योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा, गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज भारत में हो इसके लिए भी सरकार काम कर रही है।


बचाव – जिस प्रकार कोरोना महामारी से लाखों की संख्या में भारत ने अपने नागरिकों को खोया है भविष्य में ऐसी स्थिति न आये इसकेे लिए सरकार अत्यंत संवेदनशील है। तथा आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के माध्यम से नागरिकों के मृत्यु दर को कम करने पर महत्व देगी।

रिसर्च / प्रयोग – जब दुनिया में वैश्विक महामारी फैला तब इसके बचाव हेतु कोई भी संसाधन नहीं था, स्वास्थ्य के इस बजट से लैब व प्रयोग शालाएं खुलेंगी जिससे अन्य बीमारी की पहचान कर उनका उपचार विकसित किया जा सके।

 

इसे भी पढ़े 

स्वास्थ्य बजट के मुख्य बिंदु 




  1. सरकार के इस बजट से मिशन पोषण की शरुआत की जायेगी।

  2. देश में 15 Health Emergency Center बनाये जायेंगे।

  3. 602 जिलों में CRITICAL CARE HOSPITAL बनेंगे।

  4. NATIONAL CENTER FOR DISEASE कम होगा।

  5. 70 हजार गाँवों के WELLNESS CENTER को मदद मलेगी।

  6. गाँवों में 17 हजार और शहरो में 11 हजार Wellness और Health Center खोले जाएंगे।

  7. एनीबीआ जैसे बीमारी के उपचार पर जोर दिया जायेगा।

  8. आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए अलग से पोर्टल बनाया जायेगा।

  9. निमोनिया की निमोकॉक्कल वैक्सीन पुरे भारत के बच्चो को दी जाएगी


 






Leave a Comment